Which is the Best Blogging Platform in Hindi ?
दोस्तों बहुत से लोग ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को लेकर Confuse हो जाते हैं, क्योंकि पहले के समय में सिर्फ़ blogger.com ही एक ऐसा प्लेटफार्म था जहाँ पर Free Blog create कर सकते थे, परंतु अब बहुत प्रकार के ब्लॉगिंग Platforms available है, जिस पर आप ख़ुद का Blog Create कर सकते हैं।
यदि आपको Blogging Platform Select करने में दिक्कत आ रही है तो आज इस article में Best Blogging Platforms बताऊंगा जिन पर आप easily ख़ुद का Blog start कर सकते हैं।
Which is the Best Blogging Platform in Hindi
Which is the Best Blogging Platform in Hindi ?
एक अच्छा Content लिखना ही ब्लॉगिंग नहीं होता है, किसी भी Blogger के लिए सही Blogging Platform use करना उतना ही important है जितना important उसका Content होता है। यदि आप Blogging site create करना चाहते हैं जो आपके readers को पसंद आए, तो आपको एक अच्छा Blogging platform use करना बहुत ज़रूरी है।
यदि आपको कुछ opinions और blog writing से Decent earning करनी है तो आपको बहुत प्रकार के Free Blogging Platform sites इंटरनेट पर available मिल जाएंगे जहाँ पर आप ख़ुद का एक Blog Start कर सकते हैं। अब आपको कौन-सा Blogging Platform इस्तेमाल करना है यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
यदि आपने ग़लत Blogging Platform पर आपका blog create किया और बाद में Traffic Increase होने के बाद आपको बहुत problems का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए एक सही Blogging Platform chose करना बहुत important है। तो चलिए मैं आपको कुछ Blogging Platforms के बारे में बता देता हूँ।
1. WordPress
यदि आप काफ़ी सालों से Blogging कर रहे हैं तो आपने आपके Blogging Journey में WordPress का नाम ज़रूर सुना होगा। क्योंकि नए Blogger से लेकर current bloggers WordPress पर ही ख़ुद का Blog create करते हैं। वैसे तो wordpress.com एक Free Blogging Platform है परंतु यदि आपको wordpress.org पर Blog start करना है तो आपको Hosting की ज़रूरत होगी।
WordPress एक बहुत अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको content management system दिया गया है। WordPress में आपको Dashboard मिलता है जिसकी सहायता से आप आपके पूरे Blog को manage कर सकते हैं। WordPress में आप बहुत Varieties के themes को इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे customize भी कर सकते हैं।
WordPress में Blog create करने का महत्त्वपूर्ण Benefit यह है कि Wordpress में आपको Plugins Section दिया गया है जहाँ पर आप Plugins को Install कर सकते हैं। यह Plugins आपको blog में SEO करने में और Page Building करने में मदद करते हैं। आप WordPress पर ecommerce website भी create कर सकते हैं।
2. Blogger
Blogger प्लेटफार्म को आज भी लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। यदि आप किसी भी Professional blogger से Free Blogging Platform पूछोगे तो वह आपको blogger. com ही suggest करेगा। क्योंकि Blogger पर आप निशुल्क ख़ुद का Blog start कर सकते हैं। WordPress की तरह ब्लॉगर पर आपको Hosting लेने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके पास Domain खरीदने के पैसे नहीं है तो आप blogger.com पर आने वाला फ्री blogspot.com पर भी ख़ुद का Blog start कर सकते हैं।
Beginners Blogger के लिए या जो लोग Blogging सीखना चाहते हैं उन्हें starting में उनका Blog Blogger.com पर ही start करना चाहिए। ब्लॉगर पर आपको Plugins Install करने का feature नहीं दिया है। जब आप पूरी तरह से Blogging सीख जाओ तब आप Hosting खरीदकर WordPress पर Blog create कर सकते हैं।
3. Weebly
Weebly भी एक बहुत अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को Website Builder की सहायता से website create करना पसंद है वह लोग उनका Blog Weebly पर start करते हैं। Weebly पर आप Drag and Drop Option की सहायता से वेबसाइट को create कर सकते हैं। यदि आपको Coding का ज़्यादा knowledge नहीं है तो Weebly आपके लिए एक best Blogging Platform साबित होगा।
Weebly पर आप Attractive Design और अपने पसंद के Layout को use कर सकते हैं। Weebly पर आपको कोई भी Hosting खरीदने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वह Free Hosting Provide करता है। Weebly पर ज्यादातर वेबसाइट ecommerce की create किए जाते हैं।
4. Quora
यदि आपको सिर्फ़ ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है तो आपके लिए Quora एक perfect ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। क्योंकि Quora पूरी तरह से Free Blogging Platform है जहाँ पर आप Sing Up कर आपके articles को publish कर सकते हैं। कुछ साल पहले तक Quora एक बहुत छोटी website हुआ करती थी परंतु आज के समय में Quora एक बहुत बड़ा Question Hub Platform बन गया है।
Quora एक ऐसा Blogging Platform है जहाँ पर सभी Countries के व्यक्ति अपने प्रश्नों को publish करते हैं, यदि आपको उस प्रश्न का उत्तर आता है तो आप उसका answer दे सकते हैं। इसी तरह धीरे-धीरे Quora एक Question Hub बन गया है।
Conclusion
दोस्तों मैंने ऊपर जितने भी आपको Blogging Platforms बताया है उन सभी को मैंने personally इस्तेमाल किया है। मैं website create करने के लिए हमेशा WordPress Platform और Blogger Platform का इस्तेमाल करता हूँ। क्योंकि Blogger और WordPress एक user friendly Blogging Platform है जहाँ पर आपको बहुत सारी benefits दी गई है और Blogger Platform फ्री भी है। AKCARTOONS.IN को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद यानी थैंक्यू।