How to Choose Best Hosting Provider in Hindi ?

दोस्तों आज के समय में हर किसी को Blogging करना है, क्योंकि Blogging के जरिए लाखों लोक पैसे कमा रहे हैं। यदि आप भी ख़ुद का Blog start करने का सोच रहे हैं तो आपको WordPress Platform पर website बनाना चाहिए। अब बात अगर WordPress की हो तो आपको एक अच्छी Hosting लेना भी बहुत ज़रूरी है, आज के इस article में आपको best Hosting Provider कैसे choose करें की जानकारी दूंगा।


Ideal Web Hosting में 3 primary features होते हैं, वह तीन primary features Security, Support और Speed है। जैसे ही आपके website grow होने लगती है तब आपको website को scale करना बहुत ज़रूरी है। यदि आपके website पर High Traffic आता है तो आपको इसे Handle करना बहुत important है।


How to Choose Best Hosting Provider
How to Choose Best Hosting Provider

How to Choose Best Hosting Provider

दोस्तों यदि आप एक अच्छी Hosting Provider की तलाश में है तो आपको Hosting service के Different prices देखने को मिलेंगे। यदि आप सस्ती Hosting खरीदते हैं तो आपको ₹150 से ₹300 Monthly में मिल जाएगी और यदि आप Dedicated Web Hosting या Cloud Hosting server को purchase करते हैं तो आपको महीने के ₹700 से ₹1000 रुपए पे करने पड़ेंगे।


मैं आपको Web Hosting Provider use करने के कुछ tips बताऊंगा जिसे follow करके आप आपके website के लिए best Web Hosting Provider ढूँढ सकते हैं।


1. Customer Support

यदि आपको basic customer support चाहिए जैसे कि Phone, Ticket और Email Support वह आपको almost सभी Hosting company provide कर देगी। कुछ Web Hosting company आपको 24 Hours का Phone call support provide करती है और कुछ Web Hosting आपको सिर्फ़ email के through customer support provide करती है।


यदि आपके website पर अच्छा traffic है और आपको अच्छा customer support चाहिए तो आपको ऐसी Hosting कंपनी से Hosting खरीदनी चाहिए जहां पर आपके website को specialist manage करेंगे। वहां specialist आपके website को properly setup और manage करेंगे जिससे आपका थोड़ा भी traffic lose नहीं होगा।


2. Amount Of Traffic

Generally Web Hosting Providers Bandwidth और storage requirements के base पर उनके services को charge करते हैं। आपके Hosting की जितनी ज़्यादा Bandwidth होगी आपकी website उतनी speed में open होगे। यदि आपके website पर बहुत कम visitors visit करते हैं तो आपको ज़्यादा Bandwidth की requirement नहीं होगी। परंतु यदि आपकी website Google के first page पर rank है तो आप को High Bandwidth की requirement होगी।


यदि आपके website पर Traffic ज़्यादा आने लगा है तो आप Shared Hosting से Cloud Hosting या Dedicated Hosting पर shift कर सकते हैं। Cloud Hosting का charge थोड़ा ज़्यादा होता है परंतु यह Shared Hosting के तुलना में बहुत अच्छी Web Hosting है।


3. Server Types

यदि आप Low Price की Hosting service ढूँढ रहे हैं तो आपके लिए Shared Server best choice होगे। Shared Server पर Hundreds Website Hosted होती है। आपके website की performance और Speed आपके server के Load पर depend करता है। Shared Hosting का एक Disadvantage यह है कि आपको इसमें limited access provide किया जाता है।


यदि आपको Best performance Web Hosting चाहिए तो आप Dedicate server को Try कर सकते हैं, परंतु Dedicated server का Monthly charge बहुत ज़्यादा होता है। यदि आपके website पर limited Traffic आ रहा है तो आपके लिए cloud server best होगा।


4. Unlimited Offers

आपने कुछ Web Hosting service Providers के बारे में ज़रूर सुना होगा जो आपको unlimited bandwidth and storage provide करते हैं, कुछ Web Hosting Providers claim करते हैं कि वह आपको कुछ ही पैसे में unlimited Hosting का Package provide करती है। तो आपको unlimited offers की एक अच्छी Web Hosting Company देखनी होगी।


5. Domain Name

यदि आपकी business website है तो आपको ख़ुद का एक domain purchase करना होगा। आप किसी भी समय Web Hosting को तो change कर सकते हैं परंतु आप अपने domain name को change नहीं कर सकते इसीलिए आपको ख़ुद का domain name खरीदना बहुत ज़रूरी है।

Conclusion

दोस्तों आज की article मैं आपको एक अच्छी Hosting company choose करने के कुछ tips बताई है। यदि आप भी एक अच्छी Web Hosting company की तलाश में है तो आप Hostinger या Digitalocean से Hosting खरीद सकते हैं। AKCARTOONS.IN में विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद यानी थैंक्यू।